नकली नोट बनाने वाल गिरोह पुलिस के शिकंजे में देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता…. देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
348

नकली नोट बनाने वाल गिरोह पुलिस के शिकंजे में देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता….

देवास पुलिस को नकली नोट बनाने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है पुलिस कप्तान डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार एवं उनकी टीम ने उज्जैन रोड विजयगंज मंडी ब्रिज के पास आए दीपक श्रीवास्तव एवं के साथी रोहित परमार को घेराबंदी करके पकड़ा तलाशी लेने पर ₹500 के 100 नग नोट एवं ₹200 के 100 नग हुबहू असली नोट जेसे मिले रोहित परमार की तलाशी लेते 200 के 100 नग हूबहू असली नोट मिले नकली नोट बरामद हुए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया की दीपक अपने घर गर्ग स्टेट बावड़िया देवास में कलर प्रिंटर फोटोकॉपी स्पिनर से नकली नोट लेकर अपने साथियों के साथ बाजार में चलाता था आरोपी दीपक के घर पर 2000 के 39 नग ₹500 के 100 नग और ₹200 के 95 नग नकली नोट बरामद किए एवं प्रिंटर फोटो कॉपी एवं पेपर जप्त किये पुलिस कप्तान ने बताया कि दीपक पिता कृष्णा मोहन श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी गर्ग स्टेट एबी रोड देवास एवं रोहित पिता संतोष प्रमाण 24 साल निवासी बावरिया दोनों से जब्ती में लगभग 2 लाख 37 हजार कुल जप्त मशरुका कीमत 3 लाख रु किये जप्त पुलिस कप्तान डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि इस कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here