आबकारी विभाग ने दी कंजरो के डेरे पर दबीश
सोनकच्छ/ देवास
माननीय कलेक्टर महोदय श्री चन्द्र मोली शुक्ला के निर्देश पर एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांगर साहब के मार्गदर्शन में अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत सोनकच्छ के ओड(कंजर डेरा), फार्म पिपलिया, मलेंडिया, पोलाए, बाबई, पिलवनी स्थित ढाबो की कार्यवाही की गई जिसमे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 07 प्रकरण कायम किये गए जिसमें 65 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 1000 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। मदिरा एवम लाहन का बाजार मूल्य 73000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, विजय कुचेरिया, संदीप सिंह चौहान एवम आरक्षक दीपक टटवाडे का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी