सिविल लाइन थाना अंतर्गत मुखर्जी नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकाण्‍ड के 4 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार sp ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.. देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
299

सिविल लाइन थाना अंतर्गत मुखर्जी नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकाण्‍ड के 4 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार sp ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी..

थाना सिविल लाईन अंतर्गत मुखर्जी नगर में एमआर -8 रोड पर चाय की दुकान के सामनें आदर्श उर्फ सजल त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी जिसके चलते क्षेत्र में खोफ का माहौल बना हुआ था। वही यह सनसनी खेज हत्या देवास पुलिस के लिए एक चुनोती बन गई थी। जिस पर देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल ने सख्ती के साथ निर्देशित करते हुए थाना सिविल लाइन पर एक विशेष टीम गठित कर महज़ 2 दिनों में हत्या के आरोपी
शुभम चौहान, शैलेन्‍द्र शर्मा उर्फ मंगल ,मयंक शर्मा -शिव रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया एवं एक अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा चाकूंओं से हमला कर हत्‍या की गई थी। जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक:- 364/2020 धारा-294,324,147,148,149,149,307,302 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों द्वारा किये गये इस हत्‍याकाण्‍ड से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित होकर सनसनी फैल गई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डा.शिवदयाल सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जगदीश डाबर तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिहं चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री संजयसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा लगातार अथक प्रयास एवं सूझ-बूझ मुखबिर सूचना के आधार एवं सायबर सेल की टीम की मदद से घटना में संलिप्त फरार आरोपीगणों को आज दिनांक 05.09.2020 को प्रकरण 04 आरोपी-01-शुभम चौहान पिता संतोष चौहान जाति माली उम्र 24 वर्ष निवासी -241रानीबाग देवास 02- एवं शैलेन्द्र शर्मा उर्फ मंगल शर्मा पिता कमलकिशोर शर्मा जाति सुतार उम्र 24 वर्ष निवासी मं.नं.03 न्यू मुखर्जी नगर देवास हालत पता गुरूकृपा किराने के पास बीमा रोड़ देवास, 03-शिव कुमार रघुवंशी पिता जय सिंह रघुवंशी जाति रघुवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खजूरी, थाना आरोनो जिला गुना(म.प्र.) हाल पता दीपिका फर्नीचर के ऊपर, नन्दू का मकान, उत्सव वाटिका के सामने,बीमा रोड़ देवास, 04-विनित गुप्ता पिता संतोष गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी MIG/209 विजय नगर देवास हाल पता खालसा चौक, निरंजन पुर इन्दौर को उज्‍जैन नानाखेड़ा बस स्‍टेण्‍ड के पास से पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 01-शुभम चौहान, 02- शैलेन्‍द्र शर्मा उर्फ मंगल शर्मा से घटना में प्रयुक्‍त लोहे के 02 चाकू रक्‍त रंजित आरोपियों से बरामद किये गये है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक संजय सिंह के साथ-साथ उनि विजेन्द्र सिंह सोलंकी, सउनि राकेश बाबू शर्मा,एआर परमार, पीएसरावत, प्रआर संतोष रघुवंशी,केशव सिंह ,विमल व्‍यास,अशोक चौधरी, आरक्षक संतोष रावत,विनय सिंह भदौरिया,रवि पटेल,लोकेश मुकाती, शिवप्रताप सिंह सेंगर,धर्मवीर सिह, राहुल चावड़ा, पंकज अजनोदिया,कुलदीप सिंह सिकरवार, रोहित सिंह, रायचंद झोडिया, साजन सिंह, विनोद जायसवाल, केतन सिंह , सुरपाल,मआर नैना खान, रीना सोलंकी एंव ममता परमार सैनिक निलेश चौधरी, ज्ञानेन्‍द्ऱ द्विवेदी, सुमित शर्मा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्‍त टीम के उत्‍साहवर्धन हेतु नगद ईनाम दिये जानें की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here