देवास जिले में अब तक 958.27 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
देवास, 29 अगस्त 2020/ जारी मानसून सत्र में दिनांक 29 अगस्त 2020 की स्थिति में जिले के वर्षामापी केन्द्रों पर अब तक औसत रूप से कुल 958.27 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अभी तक देवास में 581, टोंकखुर्द में 742, सोनकच्छ में 1198, हाटपीपल्या में 1164, बागली में 966, उदयनगर में 1137, कन्नौद में 815, सतवास में 678 तथा खातेगांव में 1343 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे में 32.87 मिमी औसत वर्षा दर्ज
पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 32.87 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जिसमें देवास में 05, टोंकखुर्द में 14, सोनकच्छ में 29, हाटपीपल्या में 20, बागली में 27, उदयनगर में 14.80, कन्नौद में 52, सतवास में 42 तथा खातेगांव में 92 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
पिछले साल अब तक 815 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई थी
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मानसून सत्र में अभी तक 815 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें देवास में 623, टोंकखुर्द में 1003, सोनकच्छ में 1160, हाटपीपल्या में 644, बागली में 826, उदयनगर में 775, कन्नौद में 732, सतवास में 705, खातेगांव में 867 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।