राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी (म्र-प्र) का मिलन सम्मेलन संपन्न देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
456

राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी (म्र-प्र) का मिलन सम्मेलन संपन्न

देवास। राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी मिलन सम्मेलन देवास जिले की तहसील खातेगांव के ग्राम कजीपुरा राधा कृष्ण गौशाला मे संपन्न हुआ इस अवसर पर जिले के साथ प्रदेश के भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए कार्यक्रम के आरंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया पश्चात राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों से परिचय किया साथ ही एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी इस गरिमा मय कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समिति सदस्यों को संबोधन किया राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश प्रभारी परम पूज्य पंडितजी श्री अजय दुबे ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए आगामी गतिविधियों को संचालित करने के दिशा निर्देश देते हुए सभी को संगठन के नियम उद्देश्य बताएं इस अवसर पर समिति के प्रदेश अनुशासन गणेश जी , प्रदेश प्रवक्ता आयुष जी ने भी संबोधन किया, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र जी ने भी हिंदुत्व एवं गौ माता की सुरक्षा के नियम समझाएं नर्मदा सुरक्षा के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास जी ने भी नर्मदा जी के बारे में कुछ विशेष बातें समझाई , प्रदेश नियुक्ति प्रमुख सुनील जी ने भी राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी की संचालित व्यवस्थाएं देखी इस आयोजन में कन्नौद क्षेत्र के वरिष्ठ कवि मिलिंद कुमार जी भी सम्मिलित हुए और साथ ही जिला अध्यक्ष भरत धनगर जिला उपाध्यक्ष रोहित योगी जिला सचिव नारायण जी घनश्याम जी दुबे रामानंद जी गुर्जर मोहित गुर्जर चेतन राव तेजल जी सोहन बैरागी ग्राम वेरावत से भी अधिक संख्या मे कार्यकर्ता सम्मिलित हुए । सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया गया समारोह के अंत में गौ माता को भोजन कराकर सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी संभागीय मीडिया प्रभारी अजय जैन ने दी

CBD harlequin cannabis seeds USA characteristics.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here