नकलीआई पी एस आधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला इंदौरी नटवारलाल पुलिस की गिरफ्त में देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
234

नकलीआई पी एस आधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाला इंदौरी नटवारलाल पुलिस की गिरफ्त में

अपने आप को आई पी एस अधिकारी की तरह पेश करने वाले इस शख्स ने ना जाने कितने लोगों को चुना लगाया है | इस इन्दोरी नटवरलाल के खिलाफ इंगोरिया और लसुडिया थाने में धोखाधड़ी के मामले भी उजागर हुए हैं | पुलिस इस ठग से अन्य मामलों में छानबीन कर रही है |  
उज्जैन की एसटीफ पुलिस शाखा को एक ऐसे शातिर को पकड़ने में कामयाबी मिली है जो वीआईपी मोबाईल नंबरों का उपयोग कर लोगों को आई पी एस  होने का दावा करता है साथ ही इसी माध्यम से लोगों से लाखों कि ठगी भी कर चुका है | इस शातिर ठग के पास से पुलिस ने एक फार्चुनर एसयूवी भी जब्त की है जिसके मालिक को भी इस शातिर ठग ने नकली चेक देकर ठग लिया | दरअसल उज्जैन एसटीफ ब्रांच को जानकारी मिली थी कि भोपाल रोड के अमलाहा टोल नाके पर एक शख्स खुद को आई पी एस बताकर कई लगातार कई दिनों से इंदौर से भोपाल आने जाने में आई पी एस होने की धोंस जमाता है और टोल टेक्स पर मेनेजर को अपने चार आदमियों को नौकरी पर लगाने के लिए दबाव भी बना रहा है | जानकारी लगने पर पुलिस ने संदिग्ध युवक पर निगाह रखाना शुरू की जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है अब एस टी एफ की भी आँखे फटी रह गई है |
पुलिस गिरफ्त में आए इस नटवरलाल का नाम ज्योतिमय विजयवर्गीय है जो खुद को इंदौर के शालीमार टाउनशिप का निवासी बताता है अपने दिखावे से यह खुद को किसी आई पी एस आधिकारी की तरह पेश करता है और लोगों को इसी माध्यम से लाखों का चुना लगा चुका है | उज्एजैन स टी एफ शाखा के एस पी गीतेश गर्ग के अनुसार गिरफ्त में आए युवक के पास से पुलिस को 100 से ज्यादा चेक बुक बरामद हुई है और आधा दर्जन से ज्यादा वीआईपी नंबर कि सिमकार्ड भी बरामद हुई है जिनका उपयोग कर  यह ट्रू कॉलर के माध्यम से लोगों को विश्वास दिलाता था कि यह आई पी एस अधिकारी है |यहीं नहीं युवक लोगों से पैसे उधार लेकर ऐसे खातों के चेक दिया करता था जिसमे या तो बेलेंस ही नहीं होता था या वह खाता बंद हो चुका होता था | पुलिस की टीम ने जब इसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम ज्योतिर्मय विजय वर्गी बताया उसने बताया कि वह इंदौर में रहता है उसके माता पिता देवास में निवास करते हैं उसने अभी तक कई लोगों को ठगा है| इसके खिलाफ उज्जैन जिले के इंगोरिया में बेंक के नाम पर ठगी का एक मामला दर्ज है वहीँ लसुडिया थाने में भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है| फिलहाल एस टी एफ पुलिस कि भोपाल शाखा में इस ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब इस ठग के इन्दोरी कनेक्शन की भी तलाश की जा रही है हो सकता है कि इसने इंदौर में भी कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी की हो, वहीँ इन्दोरी नटवरलाल के राजनैतिक रसूख की भी जांच की जा रही है|   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here