बरोठा थाने पर प्रथक प्रथक पुनः आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की मीटिंग रखी गई देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
387

बरोठा थाने पर प्रथक प्रथक पुनः आगामी त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की मीटिंग रखी गई

बरोठा.आगामी त्योहार गणेश उत्सव,
मोहर्रम,डोल ग्यारस व नगर में मनने वाले बाबा रामदेवजी जन्मोत्सव को लेकर शनिवार को बरोठा थाना परिसर में प्रथक-प्रथक पुनः बैठक रखी गई।बैठक में थाना प्रभारी पतिराम डावरे, ने कहा कि देश में चल रहे कोरोना काल को देखते हुवे शासन के आदेशानुसार इस बार त्योहार सार्वजनिक रूप से ना मानते हुवे अपने घरों पर ही मनाए सार्वजनिक स्थानों पर पंडाल लगाकर मूर्ति, ताजिए आदि स्थापना,धार्मिक जुलूस चल समारोह रैली इस बार प्रतिबंधित रहेगा,व धार्मिक उपासना स्थलों पर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक समय में 5 लोगों से ज्यादा इकट्ठे नहीं रहे व सभी फेस कव्हर मास्क आवश्यक रूप से लगाए। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने सुझाव रखे गए।बैठक में रामदेव जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष तेज सिंह नागर,व समिति के पदाधिकारीगण व डोल ग्यारस पर डोल निकालने वाले मंदिर के पुजारी व मोहर्रम पर ताजिये निकालने वाले व मूर्ति निर्माण करने वाले से बारी-बारी पुनः चर्चा की गई।जिसमे रमेशचंद्र जागीरदार,संतोष प्रजापत,लाखन फौजी,जितेंद्र बैरागी,रितिक बैरागी, आशीष शर्मा,रामगोपाल उपाध्याय, भैरूदास महाराज,मुकेश प्रजापत,शहजाद शेख,अमजद खान, उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here