ग्राम रलायती में बांटे मास्क व सैनिटाइजर देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
202

ग्राम रलायती में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

देवास/सोनकच्छ

सोनकच्छ निप्र रोटरी ग्रामीण सेवा दल रलायती द्वारा रोटरी क्लब सोनकच्छ के माध्यम से प्राप्त कोरोनावायरस से बचाओ सामग्री का वितरण ग्राम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरसीसी चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेशचंद यादव थे अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष कमलनागर ने की विशेष अतिथि के रुप में रोटेरियन अमर सिंह मालवीय उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
क्लब सचिव रविंद्र नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए नगर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरसीसी क्लबों के माध्यम से कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है, इसी कड़ी में दिनांक 29 जुलाई को बुधवार को ग्राम रलायती के ग्राम वासियों को मास्क व सेनीटाइजर प्रदान किए गए।सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने उद्बोधन में महामारी से बचाव एवं आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने का निवेदन किया कार्यक्रम में ,कुलदीपसिंह,अनूपसिंह,रोहित, प्रदीप,पवन,राजकुमार आदि आरसीसी सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here