कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं सोचे कि उसे कोरोना वायरस की बीमारी नहीं लग सकती
अकोदिया एवं ग्राम हड़लायकलां में चल रहे किल कोरोना अभियान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
फोटो-05एसजेआर02- निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते अधिकारी।
शाजापुर। कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं सोचे कि उसे कोरोना वायरस की बीमारी नही लग सकती। कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र साधन है मास्क लगाए, फिजिकल डिस्टेंस बनाएं और सावधानी के साथ घर में रहें। यह बात कलेक्टर दिनेश जैन ने गत दिवस अकोदिया के वार्ड 01 एवं ग्राम हड़लायकलां में किल कोरोना अभियान के तहत चल रहे सर्वे का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कही। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर जिले में 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैंपेन किल कोरोना अभियान के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में जाकर सभी व्यक्तियों का ऑक्सीजन लेवल एवं तापमान लिया जा रहा है। वहीं घरों में यदि कोई व्यक्ति बीमार हो तो उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। कलेक्टर जैन ने गत दिवस अकोदिया के वार्ड 01 में चल रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण कर किए गए कार्य की जानकारी ली। सर्वे दल ने बताया कि दो दिवस में कुल 130 मकानों का सर्वे कर 517 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। कलेक्टर ने सर्वे दल से कहा कि वे सभी लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जो लोग मास्क लगाने में रूचि नहीं रखते हैं, ऐसे लोगों का नगरपरिषद चालान करें। सर्वे दल जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन है उनसे सार्थक लाईट एप्प डाउनलोड करवाएं। इस मौके पर कलेक्टर ने वार्ड के बच्चों के टीकाकरण की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से ली। साथ ही महिलाओं से आंगनवाड़ी द्वारा एक सप्ताह के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की जानकारी भी ली। नगरपरिषद सीएमओ बीएस भिलाला को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वार्ड में पेयजल के स्पाट सोर्स के लिए लगाई गई टंकी को चालू करें। कालबेलियों की बस्ती की नाली को पक्की कराते हुए सफाई कराएं और हैंडपंप के आधार स्टंैड को उंचा कराएं, ताकि उसमें गंदा पानी नहीं जाए। कलेक्टर ने नगरपरिषद सीएमओ से कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने के लिए जागरूक करने हेतु अभियान चलाएं। मास्क का वितरण करें। जिन लोगों द्वारा मास्क नहीं पहने जा रहे हों उनका चालान कर उन्हें मास्क दें। कलेक्टर ने पूरे वार्ड का पैदल भ्रमण कर लोगों से चर्चा की और मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंस बनाने के लिए प्रेरित किया। ग्राम हडलायकलां में भी कलेक्टर ने सर्वे दल से चर्चा करते हुए किए गए कार्य की जानकारी ली। ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मीनारायण परमार ने ग्राम में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। यहां पर भी उन्होने ग्राम के बिना मास्क लगाए खड़े नव युवकों को बुलाकर मास्क लगाने के लिए कहा। उन्होने सभी से कहा कि कोरोना वायरस का अटैक किसी व्यक्ति को पहचानकर नही होता है, यह वायरस किसी के भी माध्यम से अटैक कर सकता है। वायरस के अटैक के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं जिसमें जान भी जाने की संभावना होती है इसलिए ग्रामीण किसी गलतफहमी में न रहें कि उन्हें वायरस का अटैक नहीं होगा। वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय फिजिकल एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलना है। सर्वे दल से कलेक्टर ने कहा कि सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं, 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों एवं 10 वर्ष से कम के बच्चों को घर में ही रहने की सलाह दें। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्मित हो रही पोलायकलां से शुजालपुर सडक़ में तकनिकी खामियां होने से पुलिया के पास पानी जमा हो रहा हैए इससे आवागमन में तकलीफ आ रही है। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री सडक़ योजना के महाप्रबंधक से चर्चा कर समस्या का निराकरण करा दिया जाएगा।
००००००००००००००००००