सोनकच्छ में किसानों को खरीफ के लिए वितरीत किया सोयाबीन का बीज

0
494

सोनकच्छ में किसानों को खरीफ के लिए वितरीत किया सोयाबीन का बीज

सुनील चौहान पत्रकार

सोनकच्छ / देवास

सोनकच्छ क्षैत्र मे मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके साथ की कृषि विभाग द्वारा किसानों को खरीफ की बोवनी के लिए बीज वितरण शुरू कर दिया है। बुधवार को सोनकच्छ क्षैत्र के किसानों को सुरजधारा एवं प्रदर्शन योजना के तहत सोयाबीन का बीज वितरित किया गया।सुरजधारा योजना में अ.जा एवं अजजा वर्ग के किसानों को 30 किलो सोयाबीन बीज दिया जा रहा है। तथा प्रदर्शन योजना के तहत पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के किसानों को सोयाबीन बीज प्रदान किया जा रहा है।
क्रषि विभाग के अधिकारी बी.एल ठाकुर ने किसानों को सामुहिक सलाह दी। उन्होनें किसानों को बताया कि पर्याप्त नमी होने पर ही खरीफ की बोवनी करें। उपचारित किए बगैर बीज नहीं बोएं। शासन द्वारा छोटे किसानों को अनुदान पर बीज की व्यवस्था की गई है। जिसके तहत सोयाबीन बीज प्रदान किया जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here