भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीन के राष्ट्रीय ध्वज को आग लगाई

0
337

चीनी सामान का करें खुलकर विरोध

भारत तिब्बत सहयोग मंच ने चीन के राष्ट्रीय ध्वज को आग लगाई

खातेगांव नगर में बस स्टैंड पुलिस थाना के सामने भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डालचंद जाट के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रीय ध्वज में आग लगाकर चीन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारत जिंदाबाद के जयकारे गूंजे l इस अवसर पर सूरज बांता,नीरज वना ,नूर भाई ,योगेश चेवरवाल, मनीष जाट, नरेंद्र चौधरी, गोपेश गंगराड़े आदि लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर भालचंद्र जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब भारत वासियों को चीन से आए हुए चाइना समान का खुलकर विरोध करना है । देश की मजबूरी है वैश्विक व्यापार नीति के तहत चाइना के सामान को भारत में आयात से रोक नहीं सकते । लेकिन आमजन से मेरी अपील है कि यदि हम चाइना के सामान का विरोध करेंगे तो निश्चित ही चाइना की आर्थिक स्थिति खराब होगी । डालचंद जाट ने आगे बताया कि चाइना की यह चाल है, क्योंकि चाइना कोरोना जैसे भयानक संक्रमण को रोक नहीं पा रहा ,और पूरे देश में चाइना के कारण लोगों की जान जा रही है । इसलिए चाइना लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भारत चीन सीमा पर इस प्रकार का तनाव पैदा कर देश में माहौल खराब कर रहा है । हम सब हिंदुस्तानियों को चीन के समान का खुलकर विरोध करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here