राहतभरी खबर : देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा

0
352

राहतभरी खबर : देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा

भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच एक अच्‍छी खबर आई है। देश में पहली बार कोरोना ग्रस्‍त होकर ठीक हो चुके लोगों की संख्‍या ऐक्टिव केसेज से ज्‍यादा हो गई है। बुधवार सुबह केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड‑19 के कुल 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं। जबकि अबतक 1,35,206 मरीजों का इलाज कर उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या 2.76 लाख से ज्‍यादा हो गई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,985 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान देश में 279 कोविड मरीजों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में कोरोना के कुल 2,76,583 केस थे। कोविड‑19 से मरने वालों की संख्‍या 7,745 तक पहुंच गई है। महाराष्‍ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्‍य बना हुआ है जहां कोरोना केसेज की संख्‍या 90 हजार के पार जा चुकी है। राज्‍य में अबतक 3,289 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here