20 समूह नल-जल योजनाओं से 2659 ग्रामों में मिलेगा पेयजल

0
231

20 समूह नल-जल योजनाओं से 2659 ग्रामों में मिलेगा पेयजल

देवास 01 जून 2020/ प्रदेश की एक लाख 28 हजार 231 ग्रामीण बसाहटों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा सुनियोजित कार्यवाही की जा रही है। इस वित्तीय वर्ष में 20 योजनाओं को पूर्ण कर 2659 ग्रामों में पेयजल प्रदाय किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लाख 8 हजार 393 बसाहटों में 55 लीटर और शेष ग्रामीण बसाहटों में भी 40 से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इन बसाहटों में जल प्रदाय 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन तक बढ़ाने के लिए योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।
प्रदेश के 16 जिलों के 802 ग्रामों में 19 समूह जल प्रदाय योजना पूर्ण की जाकर तकरीबन 11 लाख से अधिक जनसंख्या को घरेलू नल कनेक्शन द्वारा जल-प्रदाय प्रारंभ करा दिया गया है। इसके अलावा 3 जिले के 114 ग्रामों में 3 समूह जल प्रदाय योजनाओं से आंशिक रूप से जल प्रदाय प्रारंभ कराया गया है। साथ ही 24 जिलों के 5977 ग्रामों में 36 समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here