देवास जिले में गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्रो पर किसानों के वाहनों की लम्बी कतार, किसान हो रहे परेशान, देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
472

देवास जिले में गेहूं उपार्जन खरीदी केंद्रो पर किसानों के वाहनों की लम्बी कतार, किसान हो रहे परेशान, गेहूं तुलाई के लिए प्रशासन से नही हो रही है बारदान की आपूर्ति ,, सन्नोड सोसायटी, डबलचोकी सोसायटी, नारीयाखेडा सोसाइटी केन्द्रो की खरीदी केन्द्र ग्रामको वेयरहाउस टिनोनिया पर चल रही हैं जहा पर किसानों के 250 वाहन पिछले 2 दिन से लाईन में लगे हैं, प्रशासन की ओर से खरीदी की शुरुआत में सिर्फ 3000. बारदान भेजे गए, जो तीनों सोसायटी को एक-एक हजार बारदान प्राप्त हुए जो कि 1 दिन भी नहीं चले, गेहूं की बम्पर आवक होने से एक ही दिन में खत्म हो गए , तीनों सोसाइटी वालों ने अपने आला अफसरों से बात की और बारदान पहुंचाने का कहा तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास बारदाना उपलब्ध नहीं है जैसे ही बारदाना उपलब्ध होंगे आपके पास पहुंचा दिए जाएंगे, क्षेत्र के सभी किसान तिन दिन से परेशान हो रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here