देवास जिला कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सिंह सांग़र के मार्गदर्शन में तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व मैं आज दिनांक 12/05/2020 को व्रत टोंकखुर्द मे चौबारा कंजर मोहल्ला, टोंकखुर्द सांसी मोहल्ला, एवं सिया सासी मोहल्ला में, मे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 07प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें जप्ती 38लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं लगभग 1200-किलो ग्राम महुआ लहान मोके पर जप्त कर विधिवत नष्ठ किया जप्ती का कुल बाजार मूल्य लगभग 14800/-रूपये है साथ ही कार्यवाही मैं वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक संदीप सिंह एवं आबकारी व्रत उप निरीक्षक निधि शर्मा एवं मुख्य आरक्षक दीपक धूरिया ,आरक्षक विकास गौतम, सनत ओझा का विशेष योगदान रहा कार्यवाही लगातार जारी रहेगी