कोरोना जंग की असली महायोद्धा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
454

कोरोना जंग की असली महायोद्धा क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता

देवास /चिड़ावद कोरोना वायरस की इस जंग में हर व्यक्ति, हर परिवार, हर कर्मचारी, प्रत्येक कार्यकर्ता, गांव शहर सभी बिना भेदभाव के कोरोना को हराने के लिये अपना फर्ज निभा रहे है।
इसी कड़ी मे क्षेत्र की असली महायोद्धा जांबाज़ आशा कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाडी सहायिका की अहम भूमिका साबित हो रही है। इस सबन्ध में हमारे संवाददाता नन्नू पटेल व उनकी टीम ने गत दिवस ग्राम चिड़ावद, बरखेड़ा,पिपलिया सड़क, आलरी, भटूनी, दोंता,नानुखेड़ी,रतनखेड़ी,खरेली,भैरवाखेड़ी आदि गांवो का भ्रमण किया। जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात आशा कार्यकर्ताओं को परिवार का सर्वे करते हुए देखा। जब आशाओ से अपने दिनचर्या के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया प्रातः 9 बजे से ही घर का कामकाज छोड़कर सर्वे में लग जाते है व प्रत्येक परिवार के सदस्यों में सर्दी खासी व अन्य बीमारी का पता लगाकर एवम बाहर से आये हुए व्यक्तियों की जांच मेडिकल टीम को सूचना देकर करवाते है इसके लिए हमारी वरिष्ठ आशा सहयोगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सहयोग लेकर कार्य को अंजाम देते है ताकि हमारे गांव हमारे क्षेत्र से इस खतरनाक कोरोना महामारी से लड़कर अपने जीवन को सुरक्षित कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here