कोरोना युद्ध से लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी का दुःखद निधन
वर्ष 2007 में एसआई बने देवेंद्र शाजापुर जिले के निवासी है
कोरोना के बाद निमोनिया का संक्रमण बहुत ज्यादा हो गया था।
डॉ . विनोद भंडारी , एमडी ( अरविंदो हॉस्पिटल ) के मुताबिक जूनि इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी 19 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती थे | उन्हें 31 मार्च को एडमिट किया था , उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी | डॉ भंडारी ने बताया 10 तारीख तक उनकी हालत में सुधार नहीं आ रहा था | जिसके बाद कई विशेषज्ञों की सलाह के बाद उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया और उनकी रिपोर्ट फिर से भेजी गई जो 13 अप्रैल को फिर से पॉजिटिव आई थी | उनका इलाज जारी रहा , जिसके बाद 16 और 17 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी | मरीज के राइट साइड के लंग्स में 85 परसेंट इम्प्रूवमेंट था | उन्हें डिस्चार्ज करने का विचार शुरू हो गया था | इस बीच कल रात 11 . 30 बजे उन्हें अचानक सांस चली और हार्ट रेट तेज हो गई और उनको कार्डियक अरेस्ट हो गया । डॉ के मुताबिक उन्हें आशंका है कि पल्मोनरी एम्बोलिस्म ( pulmonary Embolism ) से उनकी डेथ हो गई | 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे । उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है |