देवासदेशधर्मप्रदेश श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सोनकच्छ द्वारा हनुमान जयंती से लेकर आज तक प्रतिदिन भोजन पैकेट वितरित देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - April 18, 2020 0 702 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सोनकच्छ द्वारा हनुमान जयंती से लेकर आज तक प्रतिदिन भोजन पैकेट वितरित श्री मारुति नंदन रामायण मंडल सोनकच्छ द्वारा हनुमान जयंती से प्रतिदिन भोजन पैकेट कमजोर एवं निर्धन परिवारों के लिए तैयार किए जा रहे हैं प्रतिदिन 800 से 1000 भोजन पैकेट बनाए जा रहे हैं मंडल द्वारा हनुमान जयंती का हर वर्ष विशाल भंडारा कराया जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण विपदा को देखते हुए इस बार मंडल द्वारा हनुमान जयंती से प्रतिदिन शासन के निर्देशानुसार पौष्टिक भोजन को ध्यान में रखते हुए श्री मारुति नंदन रामायण मंडल द्वारा अलग अलग प्रकार का भोजन तैयार किया जाता है जिसमें सब्जी पूड़ी दाल बाफले, चावल पुलाव आदि के उपरांत शनिवार को हलवा पूरी ,अंगूर ककड़ी टमाटर आलू की सब्जी का वितरण पैकेट सेवा के माध्यम से किया गया रविवार को मटर पनीर की सब्जी जैसे भोजन मजदूर कमजोर वर्गों को प्रतिदिन कराया जा रहा है यह सेवा पूर्ण रूप में प्रशासन के नियमो का पालन कर की जा रही है समय-समय पर परिणय गार्डन में बन रहे भोजन शाला का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अंकिता जैन एसडीओपी कुलवंत सिंह तहसीलदार जीएस पटेल द्वारा किया जा रहा है