कोरोनों वायरस का कहर बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
465

कोरोनो वायरस का कहर

बरोठा जिस प्रकार से दिन प्रति दिन कोरोना वाइरस बढ़ता जा रहा है इसकी पुष्टि अण्डे मुर्गी चिकन मटन में पाया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण बरोठा नगर में बिना लाईसेंस के चिकन मटन अण्डे मुर्गी बेचने वालो की दर्जने दुकानें संचालित की जा रही है विभिन्न प्रकार की बीमारियां इनमें पाई जाती है लेकिन शासन प्रशासन की निष्करियता के कारण बरोठा में ग्राम आबादी के अंदर बे रोक ठोक दुकानें संचालित की जा रही है। कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत थाना प्रभारी एवं बरोठा टपा तहसीलदार को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कहा था की इन सभी दुकानों को ग्राम आबादी से दूर किया जाए लेकिन संबंधित अधिकारी कर्मचारी ने बिल्कुल भी इस और ध्यान नहीं दिया और आज तक भी सभी दुकानें ग्राम आबादी में ही संचालित की जा रही है यदि इन दुकानों को जल्दी बंद नहीं किया गया तो ग्राम बरोठा में भी कोरॉना वाइरस की पुष्टि जल्द ही हो सकती है ग्रामीण मुकेश नागर नरेंद्र बागवान रोहित सोलंकी रवि सोलंकी जितेंद्र बागवान नितेश नागर छतर नागर राहुल नागर गोपिकिसन नागर विजय पटेल आदि ग्रामीणों ने ये दुकानें जल्द से जल्द बंद करवाने का आग्रह किया अन्यथा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here