रंगपंचमी पर रहेगी पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था..हुडदंग करने वालो की होगी निगरानी
ड्रोन कैमरों ओर सर्विलांस वाहन चलेंगे गेर के साथ
देवास पुलिस रंगपंचमी के अवसर पर..शहर भर के साथ पूरे जिले में भारी चाकचौबंद व्यवस्था रखेगी..
पुलिस अधीक्षक कृष्णवेणु देसावतु के मार्गदर्शन में देवास में निकलने वाली गेर के आगे और पीछे ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी गेर के पुलिस बल के साथ एक सर्विलांस वाहन भी चलेगा..जो हुडदंग करने वालों अश्लीलता करने वालो पर सख्त नजर रखेगा।
ऐसे ही ड्रोन कैमरों से शहर के अन्य व्यस्त ओर भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी नजर रखी जायेगी।
पुलिस प्रशासन ने शहर के आम नागरिकों से रंगों के इस पवित्र त्योहार को अमन ओर शांति से उल्हासपूर्वक मनाने की अपील की हैं।