चार शिक्षक निलंबित

0
270

चार शिक्षक निलंबित
देवास, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2020 में शासकीय कार्य एवं पदीय दायित्वों के निवर्हन में अवचार तथा कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही, अनियमितता एवं उदासीनता के कारण कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने शा.मा.वि.क्र.-1 सोनकच्छ के सहायक शिक्षक सादिक खां पठान, शा.प्रा.वि. अगेरा के सहायक शिक्षक पूरणलाल सोलंकी, शा.प्रा.वि. बावई के सहायक शिक्षक पुष्पेंद्रसिंह तोमर तथा शा.प्रा.वि. अगेरा के सहायक शिक्षक गोकुलचंद कराड़िया को निलंबित किया है।
जारी आदेश अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2020 में दिनांक 07 मार्च 2020 को परीक्षा केंद्र एडवांस एकेडेमी हायर सेकेंडी स्कूल सोनकच्छ में आयोजित परीक्षा के निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में भारी मात्रा में नकल सामग्री जप्त हुई तथा परिसर में 08 अनाधिकृत व्यक्ति पाए गए। परीक्षा केंद्र पर उक्त्‍ लापरवाही करने पर चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलंबन की अवधि में चारों शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सोनकच्छ रहेगा तथा निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here