किसान संगोष्ठी व खेत दिवस का आयोजन
बरोठा । समीपस्थ ग्राम छोटी चुरलाय में इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर को.आप.लि.(इफको) द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र देवास एवं कृषि विभाग देवास के सहयोग से खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन गांव के प्रगतिशील व मप्र शासन से सम्मानित किसान धर्मेन्द्रसिंह राजपूत के खेत पर डाले गए नेनो फर्टिलाइजर व नेनो खाद के प्रदर्शन पर किया गया। इस आयोजन में स्थानीय किसानो सहित बड़ी चुरलाय, भाटखेड़ी, धारूखेड़ी, बरोठा, डबलचौकी, पत्थर गुराडिय़ा, खोकरिया, मोरूखेड़ी आदि ग्रामो के किसानो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विज्ञान केन्द्र समन्वयक अशोक कुमार दीक्षित थे। जिला अधिकारी एचएस परमार ने किसानो को इफको के नेनो खाद, जल विलय, उर्वरक सुक्ष्म खाद एवं द्वितीय खाद की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। इफको अन्य कृषि हितैषी योजनाओ की जानकारी उप महाप्रबंधक उज्जैन जीएस राजपूत ने दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवास के जयसिंह तोमर ने कृषि विभाग की योजनाओ की जानकारी दी। आत्मा परियोजना के प्रभारी अधिकारी संजय शर्मा व मध्य भारत के जिला अधिकारी संजय पंड्या ने किसान उत्पादन संगठन एफयू के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मैनेजर नरेन्द्रसिंह ठाकुर, मप्र विपणन संघ अधिकारी भानु शर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओपी राणा आदि उपस्थित थे। धर्मेन्द्रसिंह राजपूत ने अपने खेत पर इफको के नेनो खाद के अनुभव किसानो केा बताए। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।