पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भंडारा एवं कलश यात्रा के साथ समापन बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
426

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भंडारा एवं कलश यात्रा के साथ समापन

बरोठा नगर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पश्चात श्री नागर चित्तौड़ा महाजन समाज के नवनिर्मित सत्यनारायण मंदिर पर 5 दिन से चल रहे हैं भगवान सत्यनारायण माता लक्ष्मी गायत्री सरस्वती व शिव परिवार की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विष्णु महायज्ञ का रविवार को कलश यात्रा के साथ एवं पूर्णाहुति भंडारे के साथ समापन हुआ महायज्ञ में सुबह यज्ञ में आहुति देने के बाद कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जिसका नगर के प्रमुख चौराहों पर ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई यात्रा के लिए एक स्वर्ण कलश दो रजत कलस व एक ताम्र कलस की बोली लगाई गई स्वर्ण कलश की बोली राजेश कुंभज सेमलिया द्वारा ₹41000 रजत कलर्स की बोली महेश बाबू लाल गुप्ता बरोठा द्वारा ₹21000 व मुकेश प्रेम नारायण गुप्ता बरोठा वाले देवास द्वारा ₹18000 एवं ताम्र कलस की बोली ₹5100 लगाकर उठाए गए पांच दिवसीय महोत्सव में समाज के मालवांचल सहित राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र व अन्य प्रांत के समाज जन उपस्थित रहे साथ ही आसपास के भक्तजनों ने भंडारा एवं कलश यात्रा का लाभ लिया नागर चित्तौड़ा महाजन समाज के द्वारा सफ़ल आयोजन में जो सहयोग ग्रामीणों एवम् युवाओं के द्वारा प्राप्त हुआ उसके लिए समाजजनों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here