भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन
खातेगांव समीपस्थ ग्राम अजनास से नर्मदा जयंती पर हुआ भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन पहली बार इस क्षेत्र में अजनास से बागदी संगम तक 13 किलोमीटर तक माता बहनों ने सिंगल पीस चुनरी पकड़ कर पतित पावनी मां नर्मदा को बागदी संगम में अर्पण की जिसमें करीब 87 गांव के लोग आए एवं भोजन प्रसादी में भाग लिया इस क्षेत्र की यह पहली चुनरी यात्रा थी जिसमें इतनी संख्या में लोग आए एवं भव्य आयोजन हुआ यात्रा संयोजक डालचंद जाट ने बताया पर्यावरण को देखते हुए रास्ते में जगह जगह पर वृक्षारोपण भी किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश भी दिया गया