भागवत जी में कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
463

भागवत जी में कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

बरोठा .. राम मंदिर पीपल चोक में आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन रविवार को श्री कृष्ण जन्म का सचित्र प्रसंग हुआ। भक्तजनों ने श्री कृष्ण रूपी बालक को ढोल ढमाकों के साथ पंडाल में लाए ।भक्तो ने श्री कृष्ण के बाल रूप के दर्शन कर एक दूसरे को बधाइयां दी। पंडाल नंद के आनंद भयो जय कंहैया लाल की से गूंजायमान हो गया। व्यासपीठ से पंडित मनोज जी व्यास ने कहा धरती पर पापों से व्यथित प्रथ्वी ने गाय रूप में ब्रहमा जी के पास जाकर पर ब्रहमा परमेश्वर भगवान कृष्ण को धरती पर जन्म के लिए मनाने की करूण गुहार लगाई । साथ ही अंशु पंडित दयाल गुरु ने भजनों के माध्यम से पंडाल को मन मुग्ध कर दिया। महा प्रसादी का वितरण ओम साई राम समिति द्वारा किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here