देवासधर्म देवनारायण कथा का समापन बरोठा से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट By Nitesh Nagar - January 6, 2020 0 446 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ देवनारायण कथा का समापन बरोठा। नगर के साईं मंदिर प्रांगण में चल रही देवनारायण जी की कथा का समापन नगर में भव्य जुलूस निकालकर साईं मंदिर समिति एवं ग्रामीणों के द्वारा किया गया जुलूस में सैकड़ों भक्तगण बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सभी भजनों पर झूमते नाचते चल रहे थे जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः साईं मंदिर प्रांगण पहुंचकर समिति द्वारा महाप्रसादी वितरण कर कथा का समापन किया गया इस सफल आयोजन के लिए समिति द्वारा सभी ग्रामीणों भक्त जनों एवं माता बहनों का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया