60 लीटर महूवे की शराब जप्त

0
167

60 लीटर महूवे की शराब जप्त

कांटाफोड़ – वर्तमान में चल रहे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, के मार्गदर्शन में कांटाफोड़ थाना प्रभारी सीएल कटारे के द्वार निर्देशित टीम ने आरोपी राधेश्याम पिता शंकर भिलाला निवासी पारस पिपली से 60 लीटर कच्ची महुवे की शराब कीमती लगभग ₹12000 जप्त की गई साथ में एक मोटरसाइकिल एमपी 41-एमएम-2933 जप्त की गई जिसमें दोनों तरफ 30-30 लीटर की 2 कैनो में 60 लीटर कच्ची शराब थी आरोपी को एएस आई विजय यादव, ए एस आई पी एस परमार,आरक्षक आशीष वर्मा ,अमित नाहर,राहुल ने मय शराब के पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here