5 साल बाद तालाब लबालब
बरोठा :- अच्छी बारिश से किसान व ग्रामीण खुश हैं करीब 5 साल बाद क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई बारिश से क्षेत्र के कुएं तालाब बावड़ी में पर्याप्त पानी आ गया है इस वर्ष बारिश के मौसम में शुरुआती दौर में बरोठा क्षेत्र मैं कम बारिश हुई थी इससे किसान काफी चिंतित था अब जोकि चार-पांच दिनों से लगातार जो बारिश हुई है इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छाई है अच्छी बारिश का होना किसानों के लिए गेहूं चने की फसल के लिए शुभ संकेत हैं बारिश के लिए टोने टोटके के साथ ही पूजा-पाठ का दौर भी किसानों के द्वारा किया गया था आखिरकर बारिश का दौर चार-पांच दिनों से शुरू हुआ जो अभी तक बना हुआ है हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में अभी भी तेज बारिश हो रही है अच्छी बारिश के चलते किसानों के कुए बावड़ी व तालाब आदि जलाशय पानी से लबालब भर गए हैं नदी नालों में भी साफ पानी बहने लगा हैं किसान धर्मेंद्र नागर कुंजड़ा पवन सिलवटिया राजेश सिलावटया गजु भगत पवन नागर जे सी बी गोपीकृष्ण नागरआदि किसानों ने बताया कि तालाब पूरा भर जाने से अब ग्राम वासियों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या नही रहेगी।