21 जून सोमवार वेक्सिनेशन के महा अभियान के दौरान दिखा ग्रामीणों में भारी उत्साह।
देवास/बरोठा
बरोठा – 21 जून को जिले भर में कोरोना वेक्सीन का महा अभियान चलाया गया, जहां बरोठा विकास खण्ड अंतर्गत 18 वर्ष आयु एवं 45 वर्ष आयु के लिए बरोठा में केम्प लगाया गया, वेक्सीन के प्रति युवा एवं ग्रामीण लोगो मे भारी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान ग्रामीण महिला भी पिछे नही रही, वेक्सीन के प्रति महिलाए भी बड़ी संख्या में पहुँची, लंबी कतार के बीच काफी मसक्कत के बाद वेक्सीन लग पाया।
वेक्सिनेशन अभियान का निरीक्षण करने नायब तहसीलदार दर्शनी सिंह भी पहुंची एवं bmo धर्मेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे जहां पर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए, टीकाकरण केंद्र व्यवस्था के दौरान पटवारी विजेश भारद्वाज , भगवान लाल मंत्री , भाजपा मण्डल अध्य्क्ष जगदीश चौधरी , नगर अध्यक्ष भंवर सिंह नागर, दिलीप पाटीदार, वरीष्ठ जन पूर्व सरपंच निर्भय सिंह नागर , बंसी
लाल नागर, कैलाश ढ़ानटाली , कैलाश नागर, कुलदीप नागर वकील साहब , आदि ग्रामीणों की उपस्थिति में पहला टिका धर्मेन्द्र नागर को लगवा कर टीकाकरण चालू किया गया । इस दौरान ग्रामीण जनो सहित आंगन वाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रही