2लाख 60 हजार कीमत का गांजा बरामद

0
176

2लाख 60 हजार कीमत का गांजा बरामद

घर के पीछे लगे थे गांजे के पौधे, आरोपी फरार

शासन के आदेशानुसार देवास एस पी शिवदयाल सिंह एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। कांटाफोड़ थाना अंतर्गत बिजवाड़ चौकी पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जया बारेला पिता छदम बारेला निवासी बिजवाड़ अपने घर के पीछे बाड़े में अवैध गांजे की खेती कर रहा है। सूचना पर कांटाफोड़ थाना प्रभारी सीएल कटारे के निर्देशन में बिजवाड़ चौकी प्रभारी राहुल रावत ने छापामार कार्रवाई की जिसमें लगभग 38 पौधे गांजे के बरामद हुए जिनका वजन 5 किलो 200 ग्राम व जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान आरोपी घर से फरार हो गया पुलिस उसे ढूंढने में लगी है वही विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पूरी कार्रवाई में एएसआई विजय यादव, एचसी गंगाराम, आरक्षक बालकृष्ण, महिला आरक्षक मोनिका, सैनिक विष्णु सोनी, गुलाब सिंह का विशेष योगदान रहा।

सतवास तहसील के कांटाफोड़ से द्वारका शर्मा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here