19 साल देश की सेवा कर घर लौटे रिटायर फौजी का जोर दार स्वागत, लोगों ने फूलों से लादा ।

0
34

19 साल देश की सेवा कर घर लौटे रिटायर फौजी का जोर दार स्वागत, लोगों ने फूलों से लादा ।

बरोठा,भारतीय थल सेना में रहकर 19 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए जवान संदीप टकरावदीया का नगरवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया । बरोठा थाने से लेकर धाकड़ धर्मशाला तक सेवा निवृत्त फौजी संदीप टकरावदीया को नगरवासियों ने जन रैली निकालकर ले गए. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया. साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से पूरी रैली सराबोर हो गई.ग्रमीणो ने खूब बरसाए पुष्प
अपनी माटी के लाल के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक-पावड़े बिछा दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. नगरवासियों बोला कि फौजी संदीप टकरावदीया हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं फौजी संदीप टकरावदीया ने युवाओं को भारतीय सेना में जुड़ने की दी प्रेरणा । तत्पश्चात फोजी द्वारा शहीद जागेश्वर धाकड़ के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दी गई ।
सेवानिवृत्त जवान संदीप टकरावदीया ने बताया कि मैं भारतीय थल सेना में 19 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं. मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. यहां सेवा के साथ-साथ अपना जीवन कैसे जीना है. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here