प्रहलाद दास होलानी को नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

0
95

प्रहलाद दास होलानी को नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

शोक सभा में उमड़ा जन सैलाब

कांटाफोड़ – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बाबूलाल होलानी के ज्येष्ठ पुत्र, बागली क्षेत्र के विधायक स्व. श्याम होलानी के ज्येष्ठ भ्राता एवं देवास जिले के प्रमुख समाजसेवी उद्योगपति प्रहलाद दास होलानी का स्वर्गवास गुरुवार को हो गया।
स्व. श्री होलानी पिछले 64 वर्षों से भी अधिक समय से कांटाफोड़ में प्रतिवर्ष डोल ग्यारस पर विमान उत्सव की परंपरा को कायम रखने में अग्रणी रहे हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में न केवल डोल ग्यारस, बल्कि अन्य सेवा प्रकल्पों में भी खुले मन और खुले हाथों से योगदान किया। शनिवार को होलानी परिवार के द्वारा शौक सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी दानदाता को नागरिकों ने पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
श्याम सोनी अध्यक्ष अखिल भारतीय महेश्वरी महा सभा, राकेश चौधरी पूर्व मंत्री,दीपक जोशी पूर्व मंत्री, मनोज चौधरी विधायक , कैलाश डागा जिला अध्यक्ष, रायसिंह सेंधव, गोपाल दास सिंगी, श्यामा तोमर, आर सी तिवारी, महेश दुबे, चेतन नड्डा, राजा इनानी, हीरालाल पटेल, ओम पटेल, ब्रजमोहन धुत, श्री निवास तिवारी, कैलाश कुंडल, पुरुषोत्तम बियानी नटवर बियानी, अजय सिंगी,बंटू गुर्जर, राजेश विश्नोई, रफीक शेख , रामेश्वर गुर्जर, दिलीप गुर्जर, अकरम ख़ान, राजाराम यादव, मुकेश राठौर, ब्रजमोहन तिवारी, सुशील पसारी,निर्मल पुरोहित, कैलाश अमोदिया, लाला पटेल गुरमीत भाटिया, सहित सैंकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here