17 वर्ष देश सेवा कर आए सैनिक ने नगर में आकर किया शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण। देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
300

बरोठा. 17 वर्ष देश सेवा कर आए सैनिक ने नगर में आकर किया शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण। 17 वर्ष तक देश की सेना में अपनी सेवा देने के बाद रिटायर होकर आए लांस नायक भूपेन्द्रसिंह सेन्धव ने मंगलवार को नगर में आकर नगर के वीर सपूत जागेश्वर नागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए । समीप गांव पोनासा के रहने वाले सेंधव ने 8 जुलाई 2003 को अपनी जन्मभूमि की रक्षा के संकल्प को स्वप्रेरणा से धारण कर अपनी राष्ट्र रक्षा यात्रा शुरू की जो 31 जुलाई 2020 तक की सत्रह वर्ष की इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान 5 वी राजपूत रेजीमेंट में लास नायक के रूप में देश के उत्तर में जम्मू- कश्मीर ,शिमला और मेरठ में , दक्षिण में हैदराबाद और औरंगाबाद तथा पश्चिम में अजमेर में अपनी देश सेवा दी गई। सेंघव ने कहा कि में अभी 31 जुलाई को ही सेना से रिटायर होकर 5 अगस्त को अपने गांव आया जब से ही हमारे साथी अमर शहीद जागेश्वर नागर के स्मारक पर आने की इच्छा थी आज मैने स्मारक पर आकर देश की सेवा करते हुए अपने प्राण निछावर करने वाले अमर शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर उनके पिता रूपसिंह सैंधव, नगर के बंसीलाल नागर, सरपंच जयंत इंदर सिंह नागर, केशरसिंह धनगर पटाडी, सुरेशसिंह नागर, दीपक नायक, गोपीकृष्ण नागर, कैलाश पटेल सेंदुखेडी, मुकेश नागर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here