।।जय बाबा री।। बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव मनाने के संबंध बैठक का आयोजन कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
380

।।जय बाबा री।।
बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव मनाने के संबंध बैठक का आयोजन कर नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया

देवास/बरोठा

बरोठा बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव मनाने के संबंध में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी पर बैठक रखी गई थी परंतु शासन के नियमानुसार लोक डाउन होने की वजह से बैठक आज दी 27/7/2020 को रखी गई जिसमें कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए इस वर्ष सादगी पूर्ण तरीके से जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है
जिसमें दिनांक 21 8 2020 से 28 8 2020 तक अखंड ज्योत एवं अखंड भजन कीर्तन कर सादगी पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाएगा एवं जन्म उत्सव के अंतिम दिन बाबा के प्रतीक के रूप में घोड़े को नगर भ्रमण प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकालने का निर्णय लिया गया एवं बैठक में गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं इस वर्ष सभी की सहमति से सहयोग राशि 100 200 और 300 रखी गई है साथ ही बाबा रामदेव जी का 65 वां जन्म उत्सव मनाने के लिए सर्वसम्मति से समिति गठित की गई जिसमें
अध्यक्ष÷ तेजसिंह नागर
कोषाध्यक्ष÷ राधाकिशन महाजन सेठ
सचिव÷ धर्मेंद्र मदन सिंह नागर
सह सचिव÷ संतोष नागर मैकेनिक
उपाध्यक्ष÷
पवन नागर JCB , राकेश नागर TVS ,गुलाब होटल , विजय सिंह भैया जी बेनिराम धाकड़ को बनाया गया इस बैठक में नगर के सभी वरिष्ठ जन एवं युवा साथी उपस्थित रहे। जिसमें कार्यकारिणी समिति और संरक्षण समिति का भी गठन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here