हिन्दू नव वर्ष पर हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा हर घर केसरिया झंडा लगा कर नव वर्ष मनाया गया
देवास/भाटखेड़ी
बरोठा समीपस्थ ग्राम भाटखेड़ी में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत् 2078
युगाब्ध 5123 गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस बार भी दी न्यू जनरेशन ग्रुप ऑफ भाटखेड़ी के युवा साथी सागर सिंह धाकड़ , बंटी नागर, सचिन नागर,सचिन पांचाल,अभिषेक नागर ने गांव के राम मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, माता लाल बाई फूल बाई माता मंदिर, ओर शीतला माता की पूजा करके फिर हर घर केशरिया ध्वज एवम प्रसाद का वितरण कर नव वर्ष मनाया और यह पर्व सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लाए । यही ईश्वर से प्रार्थना की