हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
124

हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित

देवास, 30 सितम्‍बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन-2020 से संबंधित कार्य के महत्व को देखते हुए जिले में कार्यरत समस्त शासकीय सेवकों के किसी भी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। अब समस्त प्रकार के अवकाश निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति से ही स्वीकृत किए जाएंगे। समस्‍त प्रकार के आवेदन एवं निर्वाचन से मुक्‍त करने संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले को अधिकृत किया गया है। जो निर्वाचन में सौंपे गये कार्यो एवं आवश्‍यकता को दृष्टिगत रखते हुए अवकाश  प्रकरणों का निराकरण करेंगे। समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी निर्वाचन कार्य समाप्ति तक प्रत्‍येक अवकाश अवधि में कार्यालय में आवश्‍यक संख्‍या में कर्मचारी की नियुक्ति करेंगे, ताकि आवश्‍यक एवं समयावधि निर्वाचन संबंधी डाक अथवा अन्‍य जानकारी प्राप्‍त की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here