हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020
एमसीएमसी रूम में 24 घण्टे की जा रही है पेड न्यूज की मॉनीटरिंग
देवास, 13 अक्टूबर 2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपचुनाव-2020 कार्यक्रम के तहत हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव के लिए 03 नवम्बर 2020 को मतदान होगा। हाटपीपल्या विधानसभा उपचुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा पेड न्यूज की मॉनीटिरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला द्वारा मीडिया मॉनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी सेल कक्ष जिला जनसम्पर्क कार्यालय चामुंडा कॉम्प्लेक्स देवास में बनाया गया। एमसीएमसी सेल चौबीस घण्टे कार्य कर रही है। एमसीएमसी सेल में पेड न्यूज की मॉनीटिरिंग के लिए तीन पालियों में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा टीवी चैनलों की चौबीस घण्टे मॉनीटरिंग की जा रही है तथा एम.सी.एम.सी कक्ष में समाचार पत्र-पत्रिकाओं की भी मानीटरिंग कर पेड न्यूज संबंधी समाचारों का संकलन भी किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी जा रही है।