हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन-2020 हेतु 12 आमसभा स्थल निर्धारित
देवास, 08 अक्टूबर 2020/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हाटपीपल्या विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 को सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा आम सभाओं के लिए 12 स्थल निर्धारित किए हैं।
जारी आदेश अनुसार कृषि उपज मंडी हाटपीपल्या, बस स्टैंड हाटपीपल्या, गांधी चौक हाटपीपल्या, बस स्टैंड देवगढ़, मंदिर चौक नेवरी, कृषि उपज मंडी बरोठा, झंडा चौक गड़ी के सामने बरोठा, झंडा चौक राजोदा, पंचायत भवन के समाने का मैदान सिरोल्या, हाट मैदान क्षिप्रा, बस स्टैंड चौक डबलचौकी तथा राम मंदिर सिंगावदा निर्धारित किए हैं। राजनैतिक दल इन्हीं स्थानों पर आमसभा कर सकेंगे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संबंध में जारी भारत सरकार एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। आम सभा के लिए अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग देवास एवं बागली से अनुमति प्राप्त करना होगी।