देवासप्रदेशराजनीती हाटपिपल्या विधायक मनोज़ चौधरी का सोशल मीडिया पर वायरल बयान.. By Nitesh Nagar - March 11, 2020 0 1546 Share Facebook WhatsApp Twitter Google+ हाटपिपल्या विधायक मनोज़ चौधरी का सोशल मीडिया पर वायरल बयान.. देवास में सोशल मीडिया पर हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका बयान है कि वर्तमान में जो राजनीतिक परिस्थितियां बनी है उसका कारण क्या है यह आप सभी जानते हैं । महाराज साहब और उनके समर्थकों के साथ जो भेदभाव पूर्ण राजनीतिक व्यवहार हो रहा था उसे आप सब जानते हैं। हम पहले भी महाराज साहब के साथ थे वर्तमान में भी महाराज साहब के साथ हैं और आगे भी महाराज साहब के साथ रहेंगे। महाराज साहब जो निर्णय लेंगे वह निर्णय हमको सर्व रूप से मान्य है। एक बार फिर मैं कहूंगा कि हम पहले भी महाराज साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ थे , साथ हैं और साथ रहेंगे।