हाटपिपलिया चोरी की सोयाबीन के 8 कट्टे किए गए बरामद ,अज्ञात मामले में पतारसी कर आरोपी नीरज व साथी पकड़ा गया।
देवास नेवरी पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा अधीनस्थ स्टाफ को गंभीर एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु गंभीरता से प्रयास करने हेतु निरंतर संवेदनशील बनाया जाता रहा है इसी के परिपालन में पुलिस थाना हाटपिपलिया को सोयाबीन चोरी के एक मामले में सफलता हाथ लगी है
दिनांक 17/5/ 21 को फरियादी गोपाल पिता प्रहलाद सिंह निवासी डांगराखेड़ा शांति शिड्स बरोठा से 66 कट्टे सोयाबीन के बीज हेतु क्रय किए थे जिन्हेँ वाहन क्रमांक एमपी 41LA 2793 से नेवरी, हाटपिपलिया होकर कन्नौद ले जाया जा रहा था जब यह सामान कन्नौद पहुंचा तो उसमें सोयाबीन के 8 कट्टे कम होना पाए गए… फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 248/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीयन पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद श्री सूर्यकान्त शर्मा जी के निर्देश एवं एसडीओपी बागली श्री राकेश व्यास जी के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनके दल को
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पुलिस ने संदेही नीरज पिता अनिल झाझा निवासी धानीघाटी को पकड़ा तो इसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त दिनांक को सोयाबीन के कट्टे चलते वाहन में से उतार लेना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपी की दी हुई सूचना आधार पर सोयाबीन के 08 कट्टे( कीमत करीब ₹20000) को जप्त कर, आरोपी नीरज को गिरफ्तार किया है।
अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात मात्र 24 घंटे में आरोपी का पता कर, मशरूका बरामद करने में नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी एसएस मीणा और उनके सहयोगी करनावत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम दांगी व आरक्षक दिलीप मासरे, सैनिक सागर सिंह, सैनिक पंकज सैनिक बॉबी की इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है