हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों के बारे में सी एच ओ अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।

0
196

हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों के बारे में सी एच ओ अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।

देवास/नेवरी——-

देवास नेवरी शासकीय आयुष औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेवरी के प्रांगण में औषधालय प्रभारी श्री संजय शर्मा की मेहनत और लगन के परिणाम स्वरूप बहुत ही सुंदर औषधीय उद्यान विकसित किया गया है।जिसमे भिन्न भिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए एवं उनकी निरंतर देखभाल भी श्री शर्मा के द्वारा की जाती है।उद्यान इतना सुंदर और आकर्षक है कि जो भी व्यक्ति आता है तारीफ किये बगैर नही रहता।
आज इसी कड़ी में गांव के कुछ युवाओं को सी एच ओ डॉ आकांक्षा कुशवाहा द्वारा गार्डन में मौजूद औषधीय पौधों के संबंध में उनकी विशेषता और उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।डॉ कुशवाहा ने हमारे दैनिक जीवन एवं भिन्न भिन्न तरह की व्याधियों में इन औषधियों को लेने की विधि और मात्रा पर भी प्रकाश डाला।हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर नेवरी द्वारा डोर टू डोर हेल्थ सर्वे का कार्य भी निरंतर जारी है।
इस अवसर पर पत्रकार नरेंद्र चौहान, उमेश जोशी,सोनू खान,मुकेश लोधी,नवीन सोनी, बनेसिंह,यतेंद्रसिंहजी एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विभा शर्मा व अन्य युवा उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here