हमें गद्दार कहने वाले अपने गिरेबान में झांकें- श्री चौधरी – भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज चौधरी ने विभिन्न गांवों में की नुक्कड़ सभाएं देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
407

हमें गद्दार कहने वाले अपने गिरेबान में झांकें- श्री चौधरी
– भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज चौधरी ने विभिन्न गांवों में की नुक्कड़ सभाएं
देवास। जो लोग हमको गद्दार कह रहे हैं, वो खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखें। कांग्रेस के जो प्रत्याशी हैं, वे स्वयं अपनी ही पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े हैं। देश और प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार है। प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास होगा। यह बात हाटपिपल्या सीट से भाजपा प्रत्याशी श्री मनोज ने विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाओं के दौरान कही। श्री चौधरी ने बुधवार को क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में जाकर लोगों से आशीर्वाद लिया।
श्री चौधरी ने बुधवार को टिनोनिया, रूपेटा, अखेपुर, अकबरपुर, मिर्जापुर, पुनवासा, सारोल, पटाड़ा, डूंगरिया और रणायर में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। श्री चौधरी ने प्रदेश सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में आए सुधार को इंगित किया। इस अवसर पर श्री चौधरी के साथ कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी लोगों के बीच पहुंचे। सभी स्थानों पर लोगों ने श्री चौधरी का जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद दिया। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को श्री चौधरी ग्राम रोजड़ी, शिवपुर मुंडला, बोरखेड़ा पुरबिया, घटिया गयासुर, पोनासा, मुरादपुर, सिंगावदा, अनखेली, मानकुंडी, मानकुंड और अरलावदा में जनसंपर्क करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here