स्व बिट्टू भैया की पुण्यतिथि पर हुए अनेक कार्यक्रम
कांटाफोड़। नगर के सिख समाज के एवं पूरे क्षेत्र के प्रेरणा स्त्रोत स्व. अरविंद सिंह त्रेहन बिट्टू भैया की षष्टम पुण्यतिथि पर उनके पिताजी वासुदेवसिंह त्रेहन, एवं उनके सुपुत्र अमन, नमन त्रेहन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी श्रंखला में नगर के गुरु द्वारे साहिब में त्रेहन परिवार द्वारा गुरु जी का पाठ कर लंगर का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में गणमान्य लोगो ने गुरुद्वारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। ततपश्चात गणेश स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में हमारे प्रेरणा स्त्रोत स्व. बिट्टू भैया को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान समूह अध्यक्ष राजेश होलानी, राजाराम यादव, मुकेश राठौर, कैलाश अमोदीया, ब्रजमोहन तिवारी, राकेश तिवारी, दलजीत भाटिया, बिरू बग्गा, पप्पू भाटिया, मंजीत टुटेजा, कैलाश चौरसिया, सचिन, संजय जायसवाल, प्रीत भाटिया, जेंटल टुटेजा, द्वारका शर्मा, हरीश जोशी , सोहन राठौर, सहित महिला पुरुष आदि उपस्थित थे।