स्वागत व सम्मान समारोह संपन्न नितेश नागर पत्रकार

0
403

स्वागत व सम्मान समारोह संपन्न
बरोठा :- खाद बीज व दवाई विक्रेता संगठन का तहसील स्तरीय कार्यक्रम व आल इंडिया एग्रो इनपुट एसोसिएशन के अथक प्रयासों संघर्ष के बाद भारत सरकार ने 12सप्ताह के क्रैश कोर्स का गजट नोटिफिकेशन जारी करने पर जिला संगठन के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी कुमावत व समस्त पदाधिकारियों व कृषि विभाग से पधारे अधिकारियों व नवागत SADO श्री तोमर साहब व पुर्व SADO का सम्मान स्वागत किया गया व जिला व राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही बरोठा तहसील स्तरीय नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वानुमति से किया जिसमें अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री विजय जायसवाल , सचिव श्री मुकेश चौधरी पटाडी, सहसचिव छगनलाल पटेल पर्वतपुरा , मिडिया प्रभारी श्री दिलीप गुप्ता व जीतेन्द्र डगलां, प्रचार मंत्री श्री राहुल नागर व 8सदस्य चुने गए सभी पधारे अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। यह जानकारी मिडिया प्रभारी श्री दिलीप गुप्ता ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here