स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन लाईव देखा एवं सुना जा सकेगा देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
159

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन लाईव देखा एवं सुना जा सकेगा

देवास, 14 अगस्त 2020/ स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल पर आयोजित होने वाले राजकीय समारोह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन प्रात: 9.00 बजे से दूरदर्शन मप्र पर लाईव देखा एवं सुना जा सकेगा। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया फेसबुक पेज @CMMadhyapradesh,  @JansamparkMP एवं ट्विटर @CMMadhyapradesh, @JansamparkMP तथा यू-ट्यूब चैनल Youtube.com/JansamparkMP पर देखा एवं सुना जा सकेगा।
मुख्यमंत्री जी के लाईव प्रसारण के सभी रीजनल चौनल एवं सोशल मीडिया पर भी लाइव प्रसारण होगा। दूरदर्शन का प्रसारण डिश टीवी – 237, रिलाइंस-390, वीडियोकॉन-898, एयरटेल-405, सन टीवी-648, डीडी डायरेक्ट प्लस-47, हैथवे-482, डीजी केबल – 665, टाटा स्काय-1197 पर दिखाया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here