स्वछ भारत अभियान का बनाया मजाक पत्रकार रितेश हिंदू की खबर कन्नौद से

0
327

स्वछ भारत अभियान का बनाया मजाक

सतवास :- प्रधानमन्त्री मोदी जी के स्वछ भारत अभियान की अवहेलना की जा रही है दुकानदार जगदीश जी गुर्जर मनोज यादव रवि यादव पाटीदार जी करनावद वाले इंद्रपाल दरबार योगेश पटेल राजू मित्तल एवं अनेक आसपास के दुकानदारों ने बताया की नगर सतवास की मुख्य सड़क पर बैंक आफ इंडिया शाखा है और पास मे एक होटल है वही से स्कुल के बच्चे गंदगी के पास से गुजरते है । लेकिन गंदगी को देखकर नगर परिषद के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ओर शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को यह सार्वजनिक स्थान पर गंदगी नजर नहीं आ रही है। उस स्थान पर नगर परिषद एक छोटा सा पार्क भी बना सकते हैं जो हमारे नगर की शुन्दरता में शामिल हों जाए। एवं वह स्थान व क्षेत्र कचरा मुक्त हो जाये नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई का कर भी वसूल किया जाता हैं उसके बावजूद भी नगर की जनता कचरा मुक्त नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here