स्वच्छ भारत अभियान को बनाया मजाक देवास से पत्रकार नितेश नागर की रिपोर्ट

0
426

स्वच्छ भारत अभियान को बनाया मजाक

बरोठा/ देवास ग्राम पंचायत सदा शिवपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम भिलाखेडा में ग्राम पंचायत द्वारा शासन की स्वच्छ भारत अभियान की योजना का मखौल उड़ाया जा रहा है स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासन प्रशासन करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं लेकिन इसके विपरीत देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सदा शिवपुरा के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान फंड का सदुपयोग नहीं कर रहे हैं जनप्रतिनिधि व शासकीय कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण ग्रामीण क्षेत्र को स्वच्छ भारत अभियान का लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीण बने सिंह सिसोदिया रामेश्वर चौधरी चंदर सिंह सिसोदिया मोतीलाल चौधरी आदि समस्त ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम भीलाखेडा जो कि सदाशिवपुरा पंचायत के अंतर्गत आता है यहां पर ग्राम पंचायत के द्वारा बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है गांव की सभी नालियां बारिश में चौक हो गई है जिससे नालियों का पानी रोड पर भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है वही बारिश का मौसम होने के कारण पानी रोड पर भरा रहता है इस कारण पूरे गांव में मच्छरों का भी प्रकोप है जिससे ग्रामीणों को बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है एक और जहां कोरोना नामक महामारी अपने पैर पसार रही हैं इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही हैं ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो इस समस्या से जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देकर अवगत करवाया जाएगा एवं ग्राम पंचायत के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here