स्थापना दिवस पर निरंतर गौ सेवा का लिया संकल्प

0
278

स्थापना दिवस पर निरंतर गौ सेवा का लिया संकल्प

खातेगांव। अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद् संगठन द्वारा हमेशा जनसेवा राष्ट्र सेवा सामाजिक सेवा अनुकरणीय कार्य करता रहा है कोरोना कॉल के चलते हुए भी परिषद द्वारा मानव सेवा के कार्य के साथ मुखबिर पशुओं की सेवा में भी हर संभव कार्यकर्ता आया है
राष्ट्रीय केसरिया हिंदू परिषद के स्थापन दिवस के उपलक्ष्य में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला में जाकर साफ सफाई की गौ माता को नहलाया उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई उनकी देखभाल करते हुए खाने-पीने का बंदोबस्त करते हुए होने वाले बरसात के दिनों मैं पानी से बचाने की सुविधा जुटाने आदी सेवाएं करते हुए गो माता को आहार खिलाया। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने निरंतर गौ माता की सेवा करने का संकल्प लिया और परमधाम गौशाला में अपने द्वारा यथा अनुसार सेवा देने का निश्चय किया और संगठन के कार्यकर्ता डॉक्टर सुनील बैरागी सप्ताह में एक बार गौशाला में जाकर गौ माता का निशुल्क इलाज करेंगे इसी प्रकार संगठन निरंतर गौ सेवा करने का संकल्प लिया और यहां कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह संयोजक पंडित अजय दुबे उपस्थित रहे और अध्यक्ष गोविंद साऊ,सुनील बैरागी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपरोक्त जानकारी
अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद संगठन के
के मीडिया प्रभारी अजय पाटनी ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here