स्कूल भवन बाउंड्री वाल का लोकार्पण नितेश नागर पत्रकार

0
423

स्कूल भवन बाउंड्री वाल का लोकार्पण
बरोठा :-{ हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पत्थर गुराडिया में स्कूल भवन की बाउंड्री वॉल के लोकार्पण एवं ग्राम पंचायत पत्थर गुराडिया के विभिन्न आयोजनों में मुख्य अतिथि वि धायक मनोज चौधरी विशेष अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री चैन सिंह जी बा साहब व कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस महासचिव संजय सोली वाल की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पत्थर गुराडिया के सरपंच हुकुम सिंह जी गुर्जर सचिव दिनेश जी गुर्जर व रोजगार सहायक श्री संतोष जी गुर्जर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी जी को ग्रामीण जनों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. खोकरिया से पत्थर गुराडिया मार्ग स्वीकृत करने हेतु विधायक महोदय को आवेदन दिया. विद्युत सप्लाई बांदा ग्रिड से हटाकर नेवरी ग्रिड से करने का आग्रह व स्कूली छात्र छात्राओं को नेवरी शासकीय विद्यालय में प्रवेश करवाने हेतु आवेदन दिया गया इस अवसर पर विधायक मनोज चौधरी जी ने तीनों मांगों को स्वीकार करते हुए हल करने का पूरा आश्वासन दिया ग्रामीण जनों की मांग पर सर्वप्रथम पेयजल समस्या के निराकरण हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर एक पानी का टैंकर तुरंत स्वीकृत किया एवं गांव में ही चल रही भगवान देवनारायण जी की कथा में आशीर्वाद लेने पहुंचे विधायक महोदय ने उपस्थित जन समुदाय से कहा टीन शेड हेतु पंचायत से प्रस्ताव बनाकर भेजने एवं तुरंत स्वीकृत करने का आदेश दिया इस गरिमामय कार्यक्रम में भगवान सिंह जी सेठ जनपद सदस्य खोकरिया सरपंच रामचरण जी पटेल रोजड़ी सरपंच गुलाब सिंह जी मऊ खेड़ा के माननीय सरपंच महोदय मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री हरि निवास जी सोली वाल घासीराम जी नागर उदय सिंह जी गुर्जर पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि समीर मेहता जी नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भैया जी राकेश नागर जी सेवा दल नगर अध्यक्ष मनोज नागर जी अबरार शाह जी जगदीश मालवीय जी सुनील सोनी वालजी पप्पू नागर जी उदय सोली वाल ब्रह्मानंद चौधरी अजय पटेल जी रवि गुर्जर जी कल्लू भाई बाबू भाई उपसरपंच अनोखी लाल जाट राजेंद्र सिंह जी खोकरिया सहित सैकड़ों ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित है इस गरिमा में कार्यक्रम का संचालन गांव के ही कालू सिंह गुर्जर जी ने किया एवं अंत में सभी के स्वल्पाहार के बाद आभार रोजगार सहायक संतोष जी गुर्जर ने माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here