सोली वाल द्वारा निशुल्क गणेश प्रतिमा का वितरण
बरोठा :- श्री गणेश चतुर्थी की क्षेत्र में धूम है बरोठा देवास जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बरोठा के वार्ड क्रमांक 3 के संजय सोली वाल द्वारा विगत 5 वर्षों से श्री गणेश जी की प्रतिमा एवं कैलेंडर समस्त वार्ड वासियों के घर पर जाकर उनका हालचाल जानकर उनकी समस्या सुनकर उनको गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश जी की प्रतिमा एवं शुभकामनाओं सहित तेजा दशमी एवं चतुर्थी की प्रिंटेड कैलेंडर प्रदान प्रतिवर्ष किया जाता है इसी वर्ष भी यह कार्य श्री सोली वाल जी के समस्त मित्र मंडल द्वारा उनकी उपस्थिति में किया गया सभी वार्ड वासी एवं ग्रामवासी इस सराहनीय कार्य की सराहना कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावना बड़े एवं एक दूसरों का मान सम्मान रहे व प्रत्येक घर में श्री गणेश जी की प्रतिमा विराजित हो इसी भावना ऐसी हो यह कि ग्राम में सुख शांति हो अच्छी बारिश हो सभी मिलजुल कर रहे सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे ऐसी भावनाओं के साथ श्री सोली वाल जी का मित्र मंडल प्रतिवर्ष यह कार्य करता है